इस गांव में होती है मेंढकों की शादी
Credit: Google
भारत के एक गांव में अनोखी रस्म है। यहां सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि मेंढकों की भी शादी करवाई जाती है।
हम बात कर रहे हैं असम के रंगदोई गांव की, जहां मेंढकों की शादी करवाई जाती है।
गांव की पारंपरिक मान्यता है कि मेंढकों की शादी करवाने से बारिश के देवता वरुण प्रसन्न होते हैं।
रंगदोई में इसे भेकुली बिया के नाम से जाना जाता है, जो वैदिक रीति-रिवाजों के साथ की जाती है।
एक पक्ष दूल्हे की तरफ से होता है, दूसरा पक्ष दुल्हन की तरफ से होता है।
शादी के दिन दोनों मेंढकों को तेल और सिंदूर से सजाया जाता है।
गांव वालों का मानना है कि ऐसा करने से वरुण प्रसन्न होते हैं और गांव में बारिश होती है।