जल्दी घुस जाओ वरना... अमेरिका के पड़ोसी देश में ट्रंप का खौफ!
Credit: Google
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने में अभी दो महीने बाकी हैं।
इससे पहले अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अजीबोगरीब भगदड़ मची हुई है।
ट्रंप सरकार आते ही अमेरिका में अवैध प्रवेश बेहद मुश्किल हो जाएगा।
पड़ोसी देशों से अवैध प्रवेश का मुद्दा ट्रंप के चुनावी एजेंडे में था।
जो बाइडेन की मौजूदा सरकार का फोकस कभी भी अवैध घुसपैठियों पर नहीं रहा।
ऐसे में जो लोग अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते हैं, वे तेजी से सीमा पर पहुंच रहे हैं।
बताया गया कि अभी हर दिन 800 से 1,000 लोग अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं।
ट्रंप का मानना है कि अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोग उनके संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का काम जारी रखेंगे।