CREDIT-GOOGLE
जाते-जाते बाइडेन ये क्या कर गए?
अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।
यूक्रेन अब रूस के सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए ATACMS मिसाइल का उपयोग करेगा।
यह मिसाइलें 190 मील (306 किमी) तक वार करने में सक्षम हैं।
यूक्रेन की इस योजना से रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ आ स
कता है। साथ ही, दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर भी बढ़ सकती है।
बाइडेन के फैसले पर कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जताई है।
रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडेन से संयम बरतने की अपील की है।
रूस ने चेतावनी दी है कि यह नाटो के रूस पर हमले जैसा होगा
।
ट्रंप, युद्ध समाप्त करने का इरादा जताते हुए, इस फैसले को
पलट सकते हैं।