पैदा हुआ नेतन्याहू का एक और दुशमन!

CREDIT-GOOGLE

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपनी जिम्मेदारी अपने बेटे मोजतबा को सौंपने का फैसला किया है।

खामेनेई 85 साल के हो चुके हैं और वह गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।  

26 सितंबर को ईरान की असेंबली ऑफ एक्सपर्ट्स ने गुप्त मीटिंग में मोजतबा को उत्तराधिकारी चुना था। 

बताया जा रहा है कि खामेनेई ने सदस्यों को धमकी भी दी जिससे वह ये फैसला लेने पर मजबूर हुए।

मोजतबा को प्रशासनिक अनुभव नहीं है, लेकिन वे पिछले दो सालों से पिता के साथ काम कर रहे हैं। 

मोजतबा होसैनी खामेनेई शिया धर्मगुरु और अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं।  

वे 1987-88 में इराक युद्ध में शामिल रहे और बासिज मिलिशिया पर नियंत्रण रखते हैं।  

मोजतबा ने 1999 में मौलवी की पढ़ाई की और 2009 में खामेनेई का विरोध दबाने में भूमिका निभाई।