Credit: Google
मुकेश अंबानी समर्थित कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज ने 2025 में बेहद आधुनिक मानव जैसे रोबोट बनाने का फैसला किया है।
ये रोबोट एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के रोबोट को टक्कर देंगे। ये रोबोट फैशन, रिटेल और ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में काम कर सकेंगे।
इन रोबोट में लेटेस्ट GPU तकनीक, कम बिजली खपत करने वाली मोटर और दो हाथ होंगे।
इन रोबोट में विजुअल और लैंग्वेज एक्शन तकनीक भी होगी, जिससे ये अलग-अलग जगहों पर खुद से काम कर सकेंगे।
एडवर्ब ने कहा कि अगर उन्हें सरकार से पैसा भी मिले तो वे दुनिया भर की कंपनियों, खासकर चीनी कंपनियों को टक्कर दे सकते हैं।