India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana BJP-MLA: अक्सर बीजेपी विधायक सतपाल जांबा चर्चाओं में रहते हैं। वहीं अब हरियाणा के ये विधायक एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल उनका कहना है कि जो सम्मान उनको मिलना चाहिए था वो उनको नहीं मिला। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि, हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी से बीजेपी विधायक सतपाल जांबा एक बार फिर से विवादों में हैं। इस बार उनके विवादों की वजह एक कुर्सी बनी। दरअसल, कुर्सी नहीं मिलने पर विधायक का पारा चढ़ गया और वो इस दौरान अफसरों पर भड़क उठे। इतने में कार्यालय में हलचल मच गई और अफसरों ने आनन फानन में कुर्सी का इंतजाम किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, शुक्रवार को कैथल जिला परिषद की बैठक हो रही थी। इस दौरान मीटिंग में पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा समय पर मीटिंग में पहुँच गए। लेकिन इसके बाद पार्षद और चेयरमैन निर्धारित समय के बाद आए। इस दौरान विधायक ने वहां जाकर देखा तो उनके नाम की कोई कुर्सी या नेम प्लेट नहीं लगाई गई थी। इस बात पर बैठक में बवाल मच गया। विधायक का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वो अफसरों पर भड़क गए और उनसे सवाल करने लगे कि व्यवस्था की जिम्मेवारी किसकी है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो इस पर कड़ा संज्ञान लेंगे।
Haryana Congress: हरियाणा में हार की बौखलाहट अब भी बरकरार, कांग्रेस के 5 नेता पहुँच गए हाई कोर्ट
उनका आक्रोश इस बात पर फूटा कि, सांसद की कुर्सी या नेम प्लेट नहीं लगी हुई थी। उनकेभडकने के बाद कर्मचारियों की बीच भगदड़ मच गई और आनन फानन में कुर्सी का प्रबंध करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने चेयरमैन से कहा कि अगर कुर्सी नहीं लगानी थी तो उन्हें लैटर ही क्यों भेजा। इस दौरान विधायक को 20 मिनट कुर्सी के लिए इंतजार करना पड़ा। अहम बात है कि इस दौरान दूसरी कुर्सियां खाली थी। फिर भी विधायक साहब ने विवाद खड़ा कर डाला।