credit-google

WhatsApp लाया 3 तगड़े फीचर्स!

व्हाट्सएप का नया वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर यूजर्स को वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन देगा।

यह फीचर व्हाट्सएप के एन्क्रिप्शन के साथ आता है, जिससे प्राइवेसी को भी सुनिश्चित किया गया है।

व्हाट्सएप जल्द ही एक कॉल लॉग मैनेजमेंट फीचर पेश करेगा, जिससे कॉल को आसानी से मैनेज किया जा सकेगा।

कॉल लॉग मैनेजमेंट से यूजर्स को हर चैट के साथ कॉल की डिटेल्स देखने का मौका मिलेगा।

एक और अपडेट के तहत व्हाट्सएप गैलरी शीट में कैमरा शॉर्टकट फीचर पेश करेगा।

नया गैलरी इंटरफेस यूजर्स को कई फोटो और वीडियो को एक साथ सेलेक्ट करके भेजने की सुविधा देगा।

व्हाट्सएप रिएक्शन ट्रे में बदलाव के बाद, यूजर्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे।

नए अपडेट में यूजर्स डबल-टैप करके रिएक्शन ट्रे का इस्तेमाल कर पाएंगे, जिससे समय की बचत होगी।