होम / Sonipat Sandeep Murder Case में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त डंडा व ट्रैक्टर ट्राली बरामद

Sonipat Sandeep Murder Case में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त डंडा व ट्रैक्टर ट्राली बरामद

• LAST UPDATED : November 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने सोनीपत के खिरजपुर गांव निवासी संदीप की हत्या मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भादड़ मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विनोद निवासी सुताना के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी सुनील व दीपक उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी विनोद को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा व ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर गहनता से पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Sonipat Sandeep Murder Case : उसकी पत्नी का मृतक संदीप के साथ प्रेम प्रसंग था

प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बिते सितम्बर माह में हत्या की उक्त वारदात का पर्दाफास कर आरोपी सुनील व दीपक उर्फ गोलू निवासी सुताना को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गांव निवासी विनोद व अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने बार स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया था उसकी पत्नी का मृतक संदीप के साथ प्रेम प्रसंग था। संदीप को सबक सिखाने के लिए उसने पत्नी पर दबाव बना फोन करवा संदीप को 15 सितम्बर को अपने घर पर बुलाया।

पाईप व डंडों से संदीप की पीटाई कर उसको कमरे में बंद कर दिया

संदीप घर आया को आरोपी सुनील ने देर शाम अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर पाईप व डंडों से संदीप की पीटाई कर उसको कमरे में बंद कर दिया। 16 सितम्बर की सुबह संदीप की मौत हो चुकी थी। शव को पल्ली में बांधकर बाइक से सफीदों के पास नहर पर ले जाकर शव को नहर में डालकर अपने घर आ गए थे। प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया दोनों आरोपियों के कब्जे से मृतक संदीप की बाइक व वारदात में प्रयुक्त बाइक व दो प्लास्टिक पाइप बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी विनोद की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

यह है मामला

थाना पुराना औद्योगिक में सोनीपत के खिजरपुर अहिर गांव निवासी रामफल पुत्र जिले सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 15 सितम्बर को उसका लड़का संदीप बिना कुछ बताए घर से कही चला गया। 18 सितम्बर को उन्हें पता चला है कि संदीप पानीपत थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के गांव सुताना में अपनी किसी महिला मित्र के पास मिलने के लिए गया था।

संदीप का शव रोहतक नहर में पल्ली में रसी से बंधा मिला था

संदीप घर से अपनी स्पलेंडर बाइक पर निकला था। जिसकी काफी जगह तलाश की जो अब तक कही नही मिला। थाना पुराना औद्योगिक में रामफल की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने आस पास के जिलों से संपर्क साधा तो पता चला कि संदीप का शव रोहतक नहर में पल्ली में रसी से बंधा मिला था। पुलिस ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

Panchkula Murder News : दोस्त का ऐसा क्या ‘गुनाह’ था….जो उसका दोस्त ही बन गया दुश्मन और उतार दिया मौत के घाट

Bhiwani Road Accident : सात माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT