India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : पिछले कुछ दिनों से ट्रैफ़िक पुलिस वाहनों के धड़ाधड़ चलान कर रही है। पूंडरी विधायक सतपाल जाम्बा ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे कि जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करते उनके चालान करो। इतना ही नहीं एक मंच से भी वो बुलेट पर जो पटाखे मारते हैं ,लड़कियों के आगे-पीछे चक्कर लगाते हैं उनके चालान करने लिए निर्देश दिखे थे। पुलिस ने बाइको के चालान करने शुरू क़र दिए, जिससे गुस्साए लोगों ने आज पुलिस को ही निशाने पर ले लिया।
पूंडरी के हाबड़ी मोड़ पर लोगों ने पुलिस की एक गाड़ी व बाइक को घेर लिया और जाम लगाकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते नजर आए पुलिस की गाड़ी में ड्राइवर ने सीट बैलेट नहीं लगा रखी थी और बाईक चालक पुलिसवाले ने ना तो हेलमेट लगाया था और ना ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी थी। लोग ये कहते दिखे की विधायक ने पुलिस को आमजन के चालान करने लिए तो बोल दिया लेकिन पुलिस के चालान कौन करेगा. पुलिस कर्मचारी भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे है, ऐसे में उनकी ख़बर कौन लेगा। लोग ये कहते नजर आए की हमारे लिए ये दोहरा कानून क्यों?