India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जैसे पूत के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं, वैसे ही भाजपा की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही दिखने लगी हैं। नई सरकार भी पिछली बीजेपी सरकार की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही एमएसपी। उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को सोनीपत में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे।
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद की उपलब्धता पर भी झूठ बोला है। सरकार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नही है, जबकि खाद नही मिलने के चलते पूरे हरियाणा के किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। हरियाणा के इतिहास में ऐसा सिर्फ बीजेपी राज में हुआ कि थानों के भीतर और पुलिस सुरक्षा में खाद बंटवानी पड़ रही। हर बार किसानों को बुआई का सीजन जाने के बाद खाद दी जाती है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को विकास और समृद्धि में नंबर वन बनाया था, जबकि भाजपा ने गरीबी में नंबर वन बना दिया है। खुद सरकार के आंकड़े बताते हैं कि भाजपा कार्यकाल के दौरान हरियाणा की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे पहुंच गई है। बीजेपी हरियाणा को गरीब बनाने को ही उपलब्धि की तरह पेश कर रही है। हुड्डा ने बीजेपी के चुनावी वादे याद दिलवाते हुए कहा कि उसने धान का 3100 रुपए रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। सरकार ने अबतक अपना कोई वादा पूरा नही किया।