CREDIT-GOOGLE
छी! रोजाना इस्तेमाल में की जा रही इस चीज में मिला पेशाब!
नकली परफ्यूम में इंसान का यूरिन मिलाया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
यूरिन में बैक्टीरिया और हानिकारक सूक्ष्मजीव होते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।
नकली परफ्यूम में रासायनिक प्रिजर्वेटिव्स की कमी होती है, जिससे बैक्टीरिया बढ़ सकते है
ं।
नकली परफ्यूम के इस्तेमाल से त्वचा पर चकत्ते और एलर्जी हो सकती है।
हानिकारक रसायनों, जैसे फॉर्मेल्डिहाइड और फेथलेट्स, से त्वचा को नु
कसान हो सकता है।
फॉर्मेल्डिहाइड के संपर्क में आने से नासोफेरींजल कैंसर और ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ स
कता है।
पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन से फेफड़ों और स्किन के कैंसर का जोखिम बढ़ता है।
नकली परफ्यूम के इस्तेमाल से शरीर में हार्मोनल बदलाव और एंडोक्राइन सिस्टम में समस्या
हो सकती है।