CREDIT-GOOGLE
3 बच्चों की मां का गजब 'धंधा'!
वे गर्भावस्था के दौरान हर घंटे के 300 रुपए के बदले सरोगेट मदर बनती हैं।
लोग उन्हें बच्चों को बेचने का आरोप लगाते हैं, लेकिन येसेनिया इसे एक व्य
वसाय नहीं, बल्कि दूसरों की मदद का तरीका मानती हैं।
उन्हें सरोगेसी के जरिए लगभग 42 लाख रुपये मिलते हैं, लेकिन समाज की नफरत और तंजों से दुखी हैं।
येसेनिया का कहना है कि गर्भपात के बाद उनकी जिंदगी बदल गई, जिसके कारण उन्होंने सरोगेसी की दिशा अपनाई।
वे अक्सर दूसरों के अंडाणु को अपने गर्भ में पालती हैं और बच्चे पैदा करने में मदद करती हैं।
अपने बच्चों को येसेनिया ने समझाया कि गर्भ में पल रहा बच्चा उनका नहीं, बल्कि किसी और का है
।
वे गर्भ में पल रहे शिशु के असली माता-पिता से भी अपने बच्चों को मिलवाती हैं, ताकि उन्हें सम
झाया जा सके।