अब तक ये खिलाड़ियां डोपिंग के मामले में हो चुके है बैन

पहलवान बजरंग पुनिया पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

डोप परीक्षण में विफल होने पर दुती चंद पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

भारत की हैमर थ्रोअर रचना कुमारी पर इंटरनेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता शॉटपुट एथलीट किरण बालियान डोपिंग में फंस गई हैं।

बालियान को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

भाला फेंक एथलीट डीपी मनु, 'क्वार्टर मिलर' दीपांशी और धावक परवेज खान जैसे भारत के एथलीटों को भी निलंबित कर दिया गया है।

श्रीलंका के 31 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला डोप टेस्ट में फेल हुए थे।

पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले में 4 साल का प्रतिबंध लग लग चुका है।