India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में अभी तक उतनी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी जितनी लोग अपेक्षा कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में आशंका जताई जा रही है कि एक अच्छी बारिश हरियाणा में अच्छी खासी ठंड कर सकती है। हरियाणा समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसका असर उत्तर भारत के इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब संभावना है कि भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
Haryana Goverment: CMO के बाद अब जल्द बदले जाएंगे IAS और HCS अफसर, हरियाणा सरकार जल्द लेगी फैसला
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘फेंगल’ दो या तीन दिन में तमिलनाडु तट पर पहुंच जाएगा। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि इसका बुरा प्रभाव हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के पहुंचने से पहले ही तमिलनाडू चेंगलपेट समेत 5 जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई है।
30 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। इस विक्षोभ के लौटते ही दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आएगी। मौसम में नमी बढ़ने से कोहरा छाने की भी संभावना रहेगी। वहीं आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है जिससे तापमान में भारी गिरावट आएगी। लेकिन 4 से 7 दिसंबर को एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ आएंगे। इनके असर से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी और इनके लौटते ही तापमान में गिरावट आएगी।