India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार हालत और भी बिगड़ती जा रही है। वहां पर हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। पिछले कई महीनों से वहां लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से अल्पसंख्यकों के बीच डर और खौफ पैदा हो गया। वहीं जो लोग इनके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज को दबा दिया जाता है या मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसे में इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की अवैध गिरफ्तारी ने बांग्लादेश में स्थति और भी खराब कर दी है। लगातार हिन्दू समाज इनकी गिरफ्तारी को लेकर आवाज उठा रहा है ऐसे में उनके साथ बुरा सुलूक किया जा रहा है। लेकिन अब इसको लेकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मौजूदा सरकार को फटकार लगाई।
Haryana Weather Update: केवल एक बारिश हरियाणा वालों की छुड़ाएगी कंपकंपी, IMD ने जारी किया अलर्ट
दरअसल शेख हसीना ने चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग की है और मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि, जो कुछ भी उनके देश में हो रहा है उसके लिए मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार जिम्मेदार है। इस दौरान आवामी लीग की अध्यक्ष ने कहा, सनातन धर्म के एक शीर्ष नेता को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि चटगांव में एक मंदिर को जला दिया गया। इससे पहले अहमदिया समुदाय के मस्जिदों, दरगाहों, चर्चों, मठों और घरों पर भी हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई, लूटपाट की गई और आग लगा दी गई। सभी समुदायों के लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें बांग्लादेश में गंभीर हालत को देखते हुए शेख हसीना ने पूरी तरह से इसका जिम्मेदार यूनुस सरकार को ठहराया। पूर्व पीएम ने बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, वर्तमान सत्ताधारी दल सभी क्षेत्रों में नाकाम दिख रही है। वो रोजमर्रा की जरूरतों की कीमतों को नियंत्रित करने, लोगों के जीवन की सुरक्षा करने में असफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हो रहे इन अत्याचारों की कड़ी निंदा करती हूं।