होम / Encounter In Gurugram : 2 लाख का इनामी बदमाश ढेर, गुरुग्राम और एसटीएफ बिहार की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

Encounter In Gurugram : 2 लाख का इनामी बदमाश ढेर, गुरुग्राम और एसटीएफ बिहार की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

• LAST UPDATED : November 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Gurugram : गुरुग्राम में एक इनामी बदमाश सरोज राय को ढेर करने में सफलता हासिल हुुई है। जी हां, आज सुबह गुर्जर एरिया में हुई मुठभेड़ में गुरुग्राम पुलिस ने बिहार का 2 लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। गुरुग्राम और एसटीएफ बिहार की संयुक्त टीम उक्त कार्रवाई की। वहीं मालूम हुुआ है कि इस ऑपरेशन में बिहार पुलिस का कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Encounter In Gurugram : बदमाश पर थी 32 से अधिक मामले दर्ज

आपको जानकारी दे दें कि मृतक बदमाश सरोज राय (26) पर बिहार में जनता दल यूनाइटेड की सीट से विधायक पर रंगदारी मांगने सहित 32 से अधिक मामले दर्ज थे। बिहार पुलिस एसटीएफ ने यहां की पुलिस को जानकारी दी थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय अपने साथी के साथ यहां काेई बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। इस पर दोनों ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की।

एक बदमाश हुआ फरार

नाकाबंदी के दौरानन देर रात करीब 2.30 बजे एक बाइक पर 2 लोग आते दिखाई दिए। जैसे ही उनको रूकने का इशारा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली बिहार पुलिस कांस्टेबल रत्न कुमार को जा लगी। इस कारण यहां पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया जबकि दूसरी साथी फरार हो गया।

पुलिस ने घोषित किया था इनाम

वर्ष 2014 में मृतक बदमाश ने बिहार के व्यवसायी यतींद्र खेतान की रंगदारी न देने पर हत्या कर दी थी। इसके बाद पहली बार वह अधिक सुर्खियों में आया था। बिहार पुलिस टीम लगातार सरोज की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही थी। इसीलिए बदमाश पर पुलिस ने दो लाख का इनाम रखा था।

Accident in Rewari : सवारियों से भी भरी बस ऐसे टकराई ट्रक से, हो गया बड़ा हादसा, जानें इतनी सवारियां हुई जख्मी

Yamunanagar Crime News : पत्नी ने पति और पति ने की अपनी पत्नी की हत्या, दोनों आरोपियों का था आपस में प्रेम, पढ़े गहरे प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT