India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: जब से कांग्रेस ने हरियाणा में हर का सामने किया तब से अब तक कांग्रेस इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रही है। लगातार विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साधे हुए हैं। ऐसे में एक बाद फिर से हुड्डा ने बीजेपी को निशाने पर लिया। दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार यानी 28 नवंबर को बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है। इतना ही नहीं हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता है। जबकि हर सरकार की पहली जिम्मेदारी अपनी नागरिकों को सुरक्षा देने की होती है।
Man Shot Dead : जींद में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
इतना ही नहीं बल्कि हुड्डा ने इस दौरान हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इस दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सोनीपत में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोज 3 से 4 हत्याएं, 4 से 5 बलात्कार और दर्जनों चोरी, लूट, डकैती की वारदात होती हैं। केवल ये ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि,अपराध और नशे में हरियाणा ने बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, हुड्डा कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने सोनीपत पहुंचे थे। इस दौरान हुड्डा के मन में काफी आक्रोश महसूस किया गया। इस बार हुड्डा ने मन में भरी साड़ी भड़ास निकाल डाली। इस दौरान किसानों को मोहरा बनाते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं तथा नई सरकार भी बीजेपी की पिछली सरकारों की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही MSP