India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: हरियाणा सरकार को लेकर लगातार कांग्रेस हमलावर है। वैसे तो पक्ष-विपक्ष के बीच अक्सर चलती रहती हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस ने साड़ी हदें पार कर दी हैं। लगातार कांग्रेस के नेता हरियाणा सरकार पर हमलावर हैं। वहीं इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को एक बार फिर से निशाना बनाया।हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी हरियाणा के युवाओं को कच्चे और सस्ते मजदूर बनाने की नीति पर आगे बढ़ रही है। इसलिए खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्तियां करने की बजाय कौशल निगम के जरिए कच्चे कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा भी युवाओं के कंधे पर बन्दूक रख क्र हुड्डा ने बीजेपी को निशाना बनाया।
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुड्डा ने कहा कि, ये सरकार पढ़े-लिखी युवाओं से बेहद कम वेतन में सस्ते मजदूरों की तरह काम ले रही है। कौशल निगम में ना ही किसी तरह की मेरिट है, ना ही कोई पेपर, ना योग्यता, ना आरक्षण, ना पारदर्शिता, ना पद और ना पेंशन। बीजेपी द्वारा मनमानी तरीके से बिना किसी क्राइटेरिया के कौशल निगम के जरिए भर्तियां की जा रही हैं।
Haryana Congress: लंबे समय के बाद आज हो सकता है नेता प्रतिपक्ष का फैसला, मंथन हुआ समाप्त
इतना ही नहीं बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी हरियाणा के युवाओं के साथ-साथ पूरे प्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ है। क्योंकि जिस प्रदेश के युवाओं को उसकी योग्यता के मुताबिक रोजगार और काम के मुताबिक वेतन नही मिलता, उस प्रदेश का भविष्य अंधकारमय होगा। इसके अलावा हुड्डा ने कांग्रेस के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि, हरियाणा ने देश के तमाम राज्यों से ज्यादा विकास इसीलिए किया था, क्योंकि पहले की सरकारों ने बाकी राज्यों के मुकाबले ज्यादा पक्की भर्तियां कर अपने कर्मचारियों को उचित वेतन व पेंशन दिए थे। साल 2005 से 2014 तक कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख नौकरियां दी गई थी।
Chandigarh PGI Drone : अब चंडीगढ़ पीजीआई में ड्रोन पहुंचाएगा ऑर्गन, मरीजों को तुरंत मिल सकेगी सुविधा