India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajesh Nagar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता भाई जगताप द्वारा निर्वाचन आयोग पर की गई विवादित टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजेश नागर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मानसिक संतुलन खो दिया है और इस तरह के बयान देना पूरी तरह गलत है। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और इस पर सवाल उठाना अनुचित है।
राजेश नागर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता से तीन टर्म से बाहर रहने के बाद अब पार्टी सत्ता की लालसा में इस तरह के बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुछ बोलने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि इस तरह के बयान पार्टी के अंदर की गहरी विडंबना को उजागर करते हैं। राजेश नागर ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं का रवैया हमेशा परिस्थितियों के अनुसार बदलता रहता है।
जब कांग्रेस किसी राज्य में चुनाव जीतती है तो ईवीएम इनके लिए ठीक हो जाता है, लेकिन हारने पर वही ईवीएम खराब हो जाती है। यह बात उन्होंने कांग्रेस द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर कही, जिसमें पार्टी लगातार बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है।
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। अब महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम पर शंका जाहिर की है। राजेश नागर ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान से पार्टी की अंदरूनी लड़ाई और बुरी स्थिति साफ नजर आती है।