CREDIT-GOOGLE
शख्स ने 200 रुपये के लिए भारत के दुश्मनों से मिलाया हाथ!
गुजरात में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दीपेश गोहिल को ATS ने गिरफ्तार किया।
दीपेश ओखा बंदरगाह पर काम करता था और पाकिस्तानी जासूस से फेसबुक पर संपर्क में था।
उसे 200 रुपये रोज के बदले भारतीय तटरक्षक बल की खुफिया जानकारी दी थी।
जासूस ने दीपेश से तटरक्षक बल के जहाजों के नाम और नंबर पूछे थे।
दीपेश को पाकिस्तान से 42,000 रुपये प्राप्त हुए थे, इसके बाद गि
रफ्तारी हुई।
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से जासूसी नेटवर्क सक्रिय था, जिससे सुरक्षा ख
तरे में पड़ी।
ATS और गुजरात पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी और जासूसी दस्तावेज़ जब्त किए।
इस गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ी, और जासूसी गतिविधियों पर निगरानी
बढ़ाई जाएगी।