CREDIT-GOOGLE
पाकिस्तान में मची तबाही...सरकार ने ये क्या किया!
इन प्लेटफार्म्स को ससपेंड कर दिया गया है या धीमी स्पीड में कार्य कर रहे हैं, जिससे यूजर्स परेशान हैं।
लगभग 52% यूजर्स ने संदेश भेजने में समस्याओं की शिकायत की है, खासकर बड़े शहरों में।
सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स पर राष्ट्र विरोधी सामग्री की निगरानी के लिए ‘फायरवॉल’ स्थापित किया है।
कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर में भी इंटरनेट से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं।
सरकार ने ‘
फायरवॉल
’ की स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने की बात कही है।
मंत्री
शाजा फातिमा
ने कहा कि पाकिस्तान में 10 साल से एक वेब प्रबंधन प्रणाली लागू है।
मंत्री ने कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को लगातार लाखों साइबर हमलों का सामना
करना पड़ता है।