महिला ने मर्दों को दी ऐसी चीज, कि लग गई लड़कों की लाइन!

CREDIT-GOOGLE

आप महिलाओं से बात करने में घबराते हैं तो अब इसकी ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं।

बदलते दौर में ये जॉब प्रोफाइल है, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक मॉडल जो ऑनलाइन वर्चुअल डेटिंग क्लास देती है। 

32 साल की इस महिला का नाम एलिसिया डेविस है वो मर्दो में बात करने का आत्मविश्वास जगाती हैं। 

एलिसिया ऑस्ट्रेलिया में एडल्ट स्टार हैं, Onlyfans जैसे प्लेटफॉर्म से हर महीने 5 से 7 लाख रुपए की मोटी कमाई करती हैं। 

एलिसिया ने बताया उनका मेंटरिंग करियर 2021 में शुरू हुआ। 

इंस्टाग्राम पर एलिसिया ने टिप्स दे कहा महिलाओं को वो मर्द पसंद आते है जो उनकी सबके सामने तारीफ करते हैं। 

एलिसिया कहती हैं कि मर्द को अहंकार डेटिंग पर जाने से पहले दरवाजे पर ही छोड़ देना चाहिए।