credit-google

PV Sindhu जल्द बनेंगी इस शख्स की दुल्हनिया

पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में वेंकट दत्ता साई से विवाह करने जा रही हैं।  

सिंधु का विवाह समारोह 20 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को होगा।  

उनके पिता पीवी रमना ने इस खुशी को साझा किया, उन्होंने बताया कि विवाह की तारीख पहले से तय थी।  

सिंधु का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।  

सिंधु जल्द ही अपने प्रशिक्षण में जुटेंगी क्योंकि अगला सत्र बेहद महत्वपूर्ण है।  

पीवी सिंधु को बैडमिंटन की सबसे महान एथलीटों में से एक माना जाता है।  

 सिंधु ने 2019 में पांच विश्व चैंपियनशिप पदक जीते, जिनमें स्वर्ण भी शामिल है।  

उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साई, पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं।