होम / Rations Depots: हरियाणा में राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 31 दिसंबर तक मिलेगा तेल

Rations Depots: हरियाणा में राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 31 दिसंबर तक मिलेगा तेल

• LAST UPDATED : December 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rations Depots: हरियाणा के राशनकार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने घोषणा की है कि सभी राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल उपलब्ध कराया जाएगा। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब कई जिलों से नवंबर माह के राशन में तेल की कमी की शिकायतें सामने आई थीं।

मंत्री, राजेश नागर ने बताया

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री, राजेश नागर ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी राशन डिपो संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 31 दिसंबर तक अपने डिपो पर तेल उपलब्ध कराएं। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी राशन डिपो में तेल की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न हो, इसके लिए हैफेड और कनफेड को भरपूर मात्रा में तेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।

Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन तेज, पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले

इसके अलावा, राशन डिपो संचालकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि नवंबर माह के दौरान जिन लोगों को तेल नहीं मिल पाया, उन्हें दिसंबर में तेल की आपूर्ति बिना किसी रुकावट के की जाए। इसके साथ ही, बायोमैट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया में भी कोई परेशानी न आए, इसके लिए एनआईसी से व्यवस्था बनाने को कहा गया है।

राशनकार्ड धारकों को मिलेगी राहत

इस फैसले से राशनकार्ड धारकों को राहत मिलेगी और उन्हें 31 दिसंबर तक अपने डिपो से खाना तेल प्राप्त हो सकेगा। यह कदम राज्य सरकार के प्रयासों का हिस्सा है ताकि राशन वितरण में कोई रुकावट न आए और लोगों को उनकी जरूरत का सामान समय पर मिल सके।

Anil Vij की किसानों के दिल्ली कूच पर प्रतिक्रिया, ‘बेशक देश का हर नागरिक दिल्ली जा सकता है..’,मगर दिल्ली में ‘बैठने’ की इजाज़त लेनी चाहिए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT