India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Case: नारनौल में शादी समारोह में हुए झगड़े के बाद एक वृद्ध की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने आए वृद्ध के दो बेटे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस जानकारी के अनुसार गांव राता कला के प्रशांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके परिवार में शादी थी। बारात में डीजे पर डांस करते समय उसके पिता इंद्रजीत का अपने परिवार के सदस्य नवीन और अमृत से झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर वृद्ध पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
वहीं, बीच-बचाव करने आए वृद्ध के दो बेटों पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। अटेली थाना पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है।