इस मु्स्लिम देश में मची तबाही...48 घंटों में 350 हमले!
CREDIT-PINTEREST
इजराइल ने सीरिया में 48 घंटों में 350 से ज्यादा हमले किए, जिससे भारी तबाही मच गई।
इजराइल का मुख्य उद्देश्य असद शासन के सैन्य ढांचे को नष्ट करना था, जिसमें उसे सफलता मिली।
इन हमलों में 80% सैन्य ठिकाने और हथियार नष्ट हो गए हैं, जो असद के शासनकाल में बने थे।
इजराइली सेना ने सीरिया के राजनीतिक हथियारों के भंडार और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
हमलों में क्रूज मिसाइल, टैंक, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर नष्ट किए गए हैं।
इजराइल ने सीरिया के अल बायदा और लताकिया बंदरगाहों पर भी हमले किए, जहां नौसेना के जहाज मौजूद थे।
इजराइल को डर है कि सीरिया के हथियार हिजबुल्लाह के हाथ न लग जाएं, इसलिए वे सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।
इजरायल ने इन हमलों को ‘सीमित और अस्थायी’ बताते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखा है।