India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Fire: हरियाणा में लगातार आगजनी के मामलों ने तबाही मचा रखी है। महीने में लगभग हरियाणा से 30-40 आगजनी के मामले सामने आ चुके हैं। कभी चलते वाहनों में आग लग जाती है तो कभी बैठे बिठाए घर की तिजोरी में ही आग लग जाती है। ऐसा ही एक मामला सोनीपत से सामने आया है। दरअसल, सोनीपत शहर के बस अड्डा के नजदीक कपड़ा मार्केट के सामने राजन बूट हाउस में अचानक आग लग गई।
आग इतनी ज्यादा फैल गई कि काबू पाना मुश्किल हो गया। वहीँ आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी ज्यादा भड़क गई कि जूतों की दूकान के साथ साथ बराबर में मौजूद कपड़ा दूकान को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान तुरंत डायल 112 की टीम पहुंची और मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना देखकर मौके पर बुलाया गया और अग्निशमन विभाग कर्मचारियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इलाके के लोगों ने जानकारी दी कि रात को करीब नौ बजे उन्हें दुकान के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया। उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर आग लगी थी। फिर इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम को भी सूचित किया। इसी बीच आग ने साथ लगती कपड़े की दुकान बेबी गारमेंट्स को भी चपेट में ले लिया। जहां जूता और बेबी गारमेंट्स पर आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के घंटो मेहनत करने के बाद भी आग पार काबू पाना मुश्किल हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वहीँ आधा दर्जन से ज्यादा अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर रात करीब 11 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक को दूसरी रास्ते से निकला है और लोगों को भी रास्ते पर ही रोक दिया।