सोशल मीडिया पर एक शब्द की खूब चर्चा हो रही है जिसे माइक्रोमैंस कहा जा रहा है।
माइक्रोमैंस का मतलब है अपने पार्टनर के साथ छोटी-छोटी चीजों में खुश रहना। हर पल का लुत्फ उठाना।
रोमांटिक गाने के जरिए अपने प्यार का इजहार करना, एक-दूसरे को गाने की लाइन डेडिकेट करना।
इस माइक्रोमैंस में महंगे गिफ्ट, महंगी डेट नाइट जैसी चीजें बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं।
इसमें बस एक-दूसरे को अच्छा महसूस कराने के लिए छोटी-छोटी चीजें करना शामिल है।
लड़कियां फाइव स्टार होटल में डिनर डेट करने से ज्यादा चाय की दुकान पर बात करना पसंद कर रही हैं।
आजकल पति-पत्नी दोनों ही जॉब करते हैं। ऐसे में कई बार काम और तनाव के कारण मन काफी चिड़चिड़ा हो जाता है।
एक डेटिंग ऐप पर किए गए सर्वे में पता चला है कि 52 फीसदी महिलाओं को माइक्रो लव पसंद है।
इस माइक्रो लव में न तो पैसा शामिल है और न ही कोई तीसरा व्यक्ति।