India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है वहीँ सभी सीमाओं पर अन्नदाता डटे हुए हैं । जहाँ एक तरफ हरियाणा और पंजाब के किसान एक जुट होकर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं तो वहीँ राज्य सरकार और केंद्र सरकार उनकी इस मांग को पूरा नहीं कर रही है । वहीँ किसानों ने भी पीछे ना हटने का फैसला ले लिया है । वहीँ किसानों का समर्थन करने के लिए कई बड़े दिग्गज इस आंदोलन का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब खनौरी बॉर्डर पर देर रात मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान किसानों के बीच पहुंचे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें बब्बू मान एक मशहूर पंजाबी गायक हैं । इनके गीत देश-विदेश में काफी चर्चाओं में रहते हैं । वहीँ अब ये मशहूर गायक किसानों के समर्थन में उतर आए हैं । दरअसल देर रात ये मशहूर गायक खनौरी बॉर्डर पहुंचे । इस दौरान इन्होने किसानों का साहस बढ़ाया और किसानों की खेर-खबर ली । वहीँ बब्बू मान काफी देर तक खनौरी बॉर्डर पर रहे । वहीँ अब खबर ये भी आ रही है कि कांग्रेस नेता और मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया भी किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए ।
अब सारी किसान जत्थेबंदियों को एक साथ आ जाना चाहिए !
~बब्बू मान, @BabbuMaan pic.twitter.com/RpIh3OaExj
— Tractor Times (@Tractor_Timess) December 13, 2024
इसी बीच जब मशहूर पंजाबी गायक बाबू मान खनौरी बॉर्डर पहुंचे तो यहाँ पहुंचकर बब्बू मान ने लंबे समय से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत के बारे में जानकारी ली और किसानों का साहार बढ़ाया । वहीँ इनका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं । इस दौरान पंजाबी गायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पंजाब की सभी जत्थेबंदियों को आना चाहिए । पिछले 18 दिनों से किसान नेता आमरण अनशन पर बैठे है ।