India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Delhi March Live Update : हरियाणा के शंभू बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां हालात बेकाबू होते देख और 15 से अधिक किसानों के जख्मी होने के कारण किसानों का जत्था वापस बुला लिया गया है। प्रशासन पूरी तैयारी के साथ शंभू बॉर्डर पर डटा हुआ है। किसी भी कीमत पर उन्हें बॉर्डर लांघने नहीं दिया जा रहा। फिलहाल शंभू बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते आगे की रणनीति अपनाई जाएगी।
इसी बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि देशभर के किसान अपनी आवाज उठाएं, अगर वो ऐसा करेंगे तो हमें दिल्ली जाने दिया जाएगा और हम वहां शांतिपूर्ण अपना रोष प्रदर्शन कर सकेंगे।
#WATCH | Congress leader and wrestler Bajrang Punia joins the protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border
Farmers have announced to march towards the national capital-Delhi today over their various demands. The police have stopped them at the Shambhu border itself. pic.twitter.com/vMXmFdSns1
— ANI (@ANI) December 14, 2024
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया कहते हैं, ”एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे, लेकिन दूसरी तरफ वे आंसू गैस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं” जैसे कि यह पाकिस्तान की सीमा है। जब नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं, तो क्या वे अनुमति लेते हैं?…किसान केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहते हैं…हम हमेशा किसानों का समर्थन करेंगे।”
इसी बीच किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा रॉकेट लॉन्चर से बम-गोलियां चलाई जा रही हैं। वहीं किसानों पर जो पानी फेंका जा रहा है वो घग्गर नदी का गंदा पानी है।
पुलिस और किसानों में बहस के बाद किसानों ने जाली उखाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ दिए। कड़ाके की ठंड में वाटर कैनन का इस्तेमाल हुआ। इस दौरान 15 किसान घायल जख्मी हो गए हैं।
शंभू बॉर्डर पर आगे बढ़ रहे किसानों को हरियाणा पुलिस के अधिकारी समझाने में लगे हुए हैं। इस दौरान हल्की-फुल्की बहस भी सामने आई। किसान पुलिस के शेड पर न चढ़ें, इसलिए शेड के ऊपर वाटर कैनन तैनात कर दिया है। किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए अपने कदम आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उन्हें रोकने के लिए अंबाला में हरियाणा सरकार द्वारा सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं। बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुए हैं।
#WATCH | Farmers begin their ‘Dilli Chalo’ march from the Haryana-Punjab Shambhu Border; police personnel present at the spot pic.twitter.com/Uq8zTrbXjo
— ANI (@ANI) December 14, 2024
वहीँ आपको बता दें किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थति ना बन सके इसके लिए अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट की सेवाएं बंद की जा चुकी हैं। जिन गाँव में इंटरनेट नहीं चलेगा उनमे डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू शामिल हैं। फिलहाल ये सेवाएं 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस बारे में आदेश हरियाणा गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किए हैं।
Bajrang Punia: कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया हुए शंभू बॉर्डर रवाना, किसानों का करेंगे समर्थन