इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Encounter between BSF-Pak Infiltrators पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ (BSF) और घुसपैठियों intruders) के बीच डेरा बाबा नानक के चंदू वडाला पोस्ट पर बड़ी मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया। डीआइजी बीएसएफ प्रभाकर जोशी के अनुसार बड़ा एनकाउंटर हुआ है और जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीमा पर बीएसएफ पर गोलीबारी करने वाले नशा तस्कर लग रहे थे। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। तड़के बॉर्डर पर कुछ गतिविधियां देखकर चंदू वडाला पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवान तुरंत अलर्ट हो गए। उन्होंने इस ओर कुछ लोगों को प्रवेश करने की कोशिश करते देखा। जब जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा तो उन्होंने बल के जवानों पर गोलबारी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार दोनोंं पक्षों में काफी देकर तक एनकाउंटर चलता रहा है और इसके बाद अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके से 49 किलो हेरोइन (49 kg heroin seized) और कई पिस्तौल व कारतूस मिले हैं। डीआइजी बीएसएफ प्रभाकर जोशी का कहना है कि वारदात की जांच की जा रही है। बार्डर पर घनी धुंध के बीच बीएसएफ के जवानोंं ने मूवमेंट देखकर चेतावनी दी पर दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की।
Also Read: Corona Live in India 24 घंटों में 627 मरीज कोरोना से जंग हारे