चीन में पति-पत्नियों ने एक नया शौक पाल लिया है।
चीन में पति-पत्नियां बच्चे पैदा करने से कतराते हैं। जिसकी वजह से यहां की आबादी तेजी से घट रही है।
चीन की आबादी कभी भारत से ज्यादा हुआ करती थी।
लेकिन अब भारत आबादी के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारत की आबादी फिलहाल 1.44 अरब है।
जबकि चीन की आबादी 1.42 अरब बताई जाती है। चीन की आबादी -0.03% की दर से घट रही है।