पुरुषों के इस अंग में फैल रही है खतरनाक बीमारी 

Credit: Pinterest

प्रोटेस्ट ग्लैंड पुरुषों के पेट के निचले हिस्से में अखरोट के आकार का होता है।

यह कैंसर पुरुषों के प्रोस्टेट ग्रंथि कि कोशिकाओं में अंनियंत्रित होने पर शुरू होता है। 

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण शुरुआती स्टेज पर पता नहीं चल पाते है। 

कैंसर प्रोस्टेट ग्लैंड से बढ़कर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है, तब पुरुषों में पेशाब संबंधी परेशानियां सामने आती हैं।

65 साल के हर 14 लोगों में से 1 बुजुर्ग में कैंसर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।  

डॉक्टर्स का कहना हैं कि कैंसर अवस्था में धूम्रपान, खराब खान-पान, अधिक मोटापा, कैंसर के मुख्य लक्षण हैं। 

कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां फैट वाली मछलियां और नट्स डाइट में शामिल करना चाहिए।