Credit: Pinteres
18 साल की लड़की पेरिस के नाइट क्लब में एक लड़के को दिल दे बैठी उसे गले लगाकर डांस करने लगीं।
ये लड़की कोई और नहीं फिल्म प्रोड्यूसर कैंपेबेल हैरिस थीं उन्होंने अपनी टीनएज की बात साझा की।
हैरिस आगे बताती हैं कि उनके शरीर के कई हिस्सों में स्वेलिंग होने लगी थी।
वो बेहोशी की हालत में अस्पताल गई उन्हें लगा आज उनकी मौत निश्चित है।
हैरिस बताती हैं कि डॉक्टर्स के सही इलाज से उन्होंने जिंदगी को वापस पाया वो आज भी इस बारे में सोच झन्ना जाती हैं।
उन्हें एनाफायलैक्सिस नाम की एलर्जी है, इस एलर्जी में मूंगफली बादाम जैसे पदार्थ खाना जानलेवा होता है।