इसी साल जुलाई में इंदौर प्रशासन ने घोषणा की थी कि बच्चों द्वारा भीख मांगना और उनसे सामान खरीदना अपराध है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, '1 जनवरी से हम भीख मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की टीमों ने भीख मांगने वाले 35 से ज्यादा बच्चों को रेस्क्यू किया।
इससे पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया था।
यहां भी प्रशासन ने पर्यटकों के लिए वादियों को और खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से भीख मांगने पर रोक लगाई है।
प्रशासन लगातार ऐसे बच्चों और लोगों की मदद करता है जो भीख मांगने को मजबूर थे।