Credit: Pinterest
बाॅलीवुड के ही-मैन यानी कि धर्म पाजी और उनका परिवार आए दिन सोशल मीडिया में छाया रहता है।
लाइमलाइट का हिस्सा हैं धर्मेन्द्र की बहू जो फिल्मों से लेकर, टीवी इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं।
दीप्ति भटनागर की धर्मेन्द्र के चचेरे भाई वीरेन्द्र आर्य के बेटे रणदीप आर्य से शादी हुई थी।
दीप्ति भटनागर को काफी सालो बाद सनी देओल के बेटे करण की शादी में भी देखा गया था।
दीप्ति बदनामी के दलदल में फंस गईं जब उन्होंने टीवी पर कंडोम का एक ऐड किया था।
इस ऐड में दीप्ति ने जमकर स्टीमी सीन दिए थे इस कारण टीवी पर दिखाए गए सबसे विवादित सीन्स में से एक था।
जिस कारण धर्मेन्द्र परिवार की जमकर किरकिरी हुई थी।