एक्ट्रेस को दूसरे मर्दों के साथ सोने पर पति ने किया मजबूर

Credit: Pinterest

बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी शोहरत देती है, उससे कई तेजी से निचे भी गिराती है। 

उनकी पहली फिल्म  'हमराज' थी इसी फिल्म से उन्होंने फैंस का दिल जीता और रातों रात शोहरत भी हासिल कर ली।

लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था वो इंडस्ट्री से जल्द ऐसे गिरीं कि वह फिर कभी उठ भी नहीं पाईं। 

विमि ने जल्द शादी कर ली और शादी के बाद विमी का करियर तबाह हो गया। 

शादी के बाद फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं उसके बाद पैसों को लेकर विमी का पति संग झगड़ा होने लगा और दोनों जल्द अलग हो गए। 

विमि को शराब की लत लगी जिसके बाद उनके दोस्त जॉली ने उन्हें प्रोड्यूसर्स संग रात बिताने के लिए फोर्स किया। 

विमी जॉली के बहकावे में आ गईं और वेश्यावृत्ति से उनका नाम जुड़ गया। 

उनका निधन हुआ तो उनकी लाश को ठेले पर रखकर श्मशान लेकर जाया गया था।