हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 89 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।
ओम प्रकाश चौटाला 4 बार हरियाणा के सीएम भी रहे।
चौटाला ने कहा था कि पहले के समय में बेटे का अपने पिता से ज्यादा पढ़ा-लिखा होना अच्छा नहीं माना जाता था।
उन्होंने जल्द ही पढ़ाई छोड़ दी। 2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले के दौरान जब वे जेल में थे।
उस समय उन्होंने 82 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास की। जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इसके बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से पास की।