10 साल तक गैर मर्दों से करवाया घिनौना काम, फिर...

Credit: Pinterest

माता-पिता के बाद पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र और भरोसेमंद माना जाता है, लेकिन एक व्यक्ति ने इस रिश्ते को दर्द से भर दिया।

अपनी पत्नी का अजनबी लोगों से रेप करवाने वाले शख्स को '20 साल' के कारावास की सजा हुई है।

ये घिनौना मामला यूरोपीय देश फ्रासं का है,आरोपी का नाम- डोमिनिक पेलिकॉट, वह 72 साल का है

डोमिनिक अपनी पत्नी को पहले नशीला पदार्थ देकर बेहोश करता था, बाद में अनजान लोगों से उसका रेप करवाता था।

डोमिनिक पेलिकॉट ने अपनी पत्नी के साथ 10 साल तक घिनौनी हरकतें कीं।

अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट को उसकी पत्नी और तीन बच्चों के सामने सजा सुनाई, पीड़ित महिला का नाम गिसेले पेलिकॉट है।

फैसले के बाद डोमिनिक की बेटी कैरोलिन ने कहा कि उसके पिता को कुत्ते की तरह मरना चाहिए।