Iphone के चलते मच गया बवाल!

Credit: Pinterest

सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से वायरल होती हैं कुछ मामले तो ऐसे होते हैं जो हंसा-हंसा के लोट-पोट कर देते हैं।

बिलकुल ऐसा ही मामला तमिलनाडु के चेन्नई से है,  जिसके बारे में जानकर हंसी नहीं रुकेगी।

विनायगपुरम का दिनेश अपने परिवार के साथ अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर गया था दानपेटी में दान डालते समय।

दिनेश का फोन जेब से निकलकर दानपेटी में जा गिरा लड़के ने पुजारी से अपना फोन माँगा।

पुजारी ने व्यक्ति का Iphone भगवान की प्रॉपर्टी में घोषित कर दिया।

मंदिर के अधिकारियों ने भी सिर्फ सिम कार्ड और डाटा निकालने को कहा।

मंदिर के पुजारियों ने बताया दानपेटी में गिरी हर चीज मंदिर के देवता की हो जाती है।

मंदिर के अधिकारियों ने कहा हम केवल मंदिर की परंपरा का पालन कर रहे हैं।