रूस पर बड़ा अटैक!

यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस में 9/11 जैसा हमला सामने आया है।

राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर कज़ान में एक ऊंची इमारत को ड्रोन से निशाना बनाया गया है।

इमारत पर ड्रोन हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। इस हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।

हमले को लेकर यूक्रेन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों ने इसका खुलासा किया है।

ऐसी खबरें भी आई थीं कि इस युद्ध में उत्तर कोरियाई सेना को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन से सलाह-मशविरा करने की बात कही थी।

रूस के कज़ान में हुआ यह ड्रोन हमला अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया है।

रूसी अधिकारियों का दावा है कि यह हमला यूक्रेन ने किया है।