फैल रही खतरनाक बीमारी! छूने से ही....

Credit: Google

पेड़-पौधे हरियाली के साथ-साथ औषधि का भी काम करते हैं। 

लेकिन एक घास ऐसी भी जो इतनी जहरीली है जिसे छूने भर से आपको भंयकर एलर्जी हो सकती है।

इस जहरीली घास का नाम कांग्रेस घास है इसका वैज्ञानिक नाम  पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस है।

यह कांग्रेस घास खाली पड़े प्लॉट, सड़क और रेलवे लाइन किनारे ज्यादा तर देखने को मिलती है।

इस घास को छूने भर से ही आंखों में जलन,बुखार, अस्थमा, जुकाम, चर्म व श्वास सम्बन्धी एलर्जी होने लगती है।

इस घास का जन्म भारत में नहीं, बल्कि मेक्सिको में हुआ था पर यह गलती से भारत चली आई।

50-60 साल पहले भारत ने अमेरिका से गेहूं मंगवाया था, तो उन बोरियों में ये घास भी देश में चली आई थी।