Credit: Google
Credit:Pinterest
कुवैती दिनार के सामने युएस डॉलर, पॉन्ड, यूरो, रूपया सब छोटे हैं।
कुवैती दिनार की तुलना अगर अमेरिकी डॉलर से करें, तो करीब 3 डॉलर के बराबर एक कुवैती दिनार है।
एक कुवैती दिनार के बराबर 3 यूरो और 23 चीनी युआन होते हैं।
भारतीय रुपयों में करीब 275 रूपये है।
कुवैती करेंसी का शक्तिशाली होने का कारण है इस देश का तेल निर्यातक होना।
ऑयल रिजर्व और टैक्स फ्री सिस्टम कुवैती दिनार को दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी बनाती है।
कुवैती दिनार के बाद दूसरे स्थान पर बहरीन की दिनार है, भारतीयों रुपयों में बहरीन की एक दिनार का मूल्य करीब 225 रुपए है।
इसी तरह ओमान का एक रियाल भारत के करीब 218 रुपए के बराबर होता है ये दुनिया की सबसे तीसरी मजबूत करेंसी मानी जाती है।