वैज्ञानिकों का मानना है कि सोना दरअसल तारों के अंदर बनता है।
जब बहुत बड़े तारे फटते हैं, तो एक विस्फोट होता है, जिसे सुपरनोवा कहते हैं।
ये सोने के कण उल्कापिंडों के साथ धरती पर आए और धीरे-धीरे धरती की पपड़ी में मिल गए।
कहा जाता है कि पिछले पांच हज़ार सालों में धरती से 80 प्रतिशत सोना निकाला गया है।
तारों से सोने के कण उल्कापिंडों के साथ धरती पर आए और धरती में मिल गए।
जो सोना हम देखते हैं, वो धरती की पपड़ी में छिपा होता है।
सोना खदानों से निकाला जाता है। दुनिया के कई देशों में सोने की खदानें हैं।
प्राचीन काल में सोने का इस्तेमाल पैसे के तौर पर किया जाता था।