ऐसे ट्रैफिक चालान, जिनके बारे में पता नहीं होगा

गाड़ी का मिरर ठीक नहीं है तो चालान होता है। अगर गाड़ी में रियर व्यू मिरर नहीं होगा तब आपका चालान होगा।

प्राइवेट गाड़ी में वाइपर का चालान होता है। गाड़ी के लाइट पर 3- 4 तरह के चालान होते हैं।

सूर्यास्त के बाद अगर गाड़ी चल रही है और अपनी लाइट बंद कर रखी है तो आपका चालान होगा।

अगर गाड़ी में रंगीन रोशनी है तब भी आपका चालान होगा।

कंपनी के टायर रिप्लेस करा के बड़े साइज के टायर लगाने पर भी चालान होता है।

आप अपनी गाड़ी का रंग नहीं बदल सकते वरना आपका चालान होगा।

गाड़ी के चलते समय शरीर का कोई भी अंग बाहर नहीं होना चाहिए वरना आपका चालान होगा।

नंबर प्लेट में जाति का नाम लिखाने पर चालान होता है।