Credit: Printrest
प्यार में मिले धोखे के कारण कुछ लोगो की मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं।
बिहार के बेगूसराय के एक युवक को जब प्यार में धोखा मिला, तो उसने अपनी प्रेमिका का अंतिम संस्कार ही कर डाला।
इतना ही नहीं, उसने अपनी प्रेमिका के अंतिम संस्कार के साथ शव यात्रा भी निकाली।
जब प्रहलाद अपनी बहन के घर जमुई गया था तब दोनों के बीच गहरा प्रेम हुआ था।
लेकिन हाल ही में GF ने प्रहलाद को 'आई एम सॉरी' कहकर उससे रिश्ता तोड़ दिया।
प्रहलाद ने आत्महत्या करने की कोशिश कि लेकिन दोस्तों के समझाने पर उसने GF की तस्वीर का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।
प्रहलाद ने गंगा किनारे GF की तस्वीर का अंतिम संस्कार किया और तेरहवीं के दिन दोस्तों को पार्टी देने का प्लान बनाया।