Credit: Pinterest Credit: Google
एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ने पूरे इलाके में सनसनी मचा कर रख दी है।
यह मामला जबलपुर का है, 41 वर्षीय शिखा मिश्रा ने अपने पति बृजेश मिश्रा की गर्लफ्रेंड अनिका मिश्रा की हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार 33 साल कि अनिका पिछले 10 सालो से बृजेश संग प्रेम संबंध में थी।
पत्नी शिखा को जब पति के अफेयर का पता चला, तो उसका दिमाग जन्ना गया।
उसने एक फिल्मी प्लानिंग बनाई और अनिका से मिलने के बहाने उसे दोस्त के घर बुलाया।
पत्नी शिखा ने अपने पर्स में दो चाकू रख-रखे थे मौका मिलते ही उसने अनिका पर तीन बार हमला कर दिया।
अनिका की हॉस्पिटल में जांच के दौरान मृत्य हो गई,और हत्या के तुरंत बाद शिखा ने वाराणसी भागने की पूरी तैयारी कर रखी थी।
सुचना मिलते ही पुलिस, ने महानगरी एक्सप्रेस में शिखा को पकड़ लिया गया।