Credit: Pinterest Credit: Google
58 साल का बुजुर्ग अपनी बेटियों और पत्नी से गलत काम कराता था।
आरोपी का नाम असगर है, वह अपनी जरूरतें और लग्जरी लाइफ जीने के लिए घिनौने काम को अंजाम देता था।
असर केवल बेटी-पत्नी से देह व्यपार ही नहीं बल्कि दिल्ली और एनसीआर में शराब और गांजे की तस्करी भी करता था।
गाजियाबाद पुलिस को इस आरोपी की कई दिनों से तलाश थी और ट्रोनिका सिटी पुलिस ने बुधवार को इसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी कि बेटी आफरीन को भी, गढ़ी कटैया कट चौकी क्षेत्र रामपार्क से गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से 19 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है पूछताछ में बताया कि आफरीन मेरी बेटी है।
पत्नी व बेटियों के साथ मिलकर गांजा की छोटी-छोटी पालीथिन में पैक करके, रस्ते में घूम घूम कर बेचते थे।