Credit: Pinterest
सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों की बात की जाए, तो उसमें कोबरा का नाम टॉप लिस्ट में है।
कोबरा के जहर कि एक बूंद भी जानलेवा है उसके बावजूद एक लड़का जहरीले नाग को Kiss करने की कोशिश करता है।
कोबरा के जहर कि एक बूंद भी जानलेवा है उसके बावजूद एक लड़का जहरीले नाग को Kiss करने की कोशिश करता है।
जय ने रुद्राक्ष का माला पहना हुआ है, जो उनके शर्ट से बाहर की ओर झांक रहा है।
जय के ठीक सामने जहरीले नागराज अपना फन ताने खड़े हुए हैं मानो बस वो उसपर अटैक ही कर देगा।
सांप की सीधी नजर रुद्राक्ष पर रहती है, लेकिन इस बीच जय कोबरा के फन पर अपने होंठों को रखकर Kiss कर लेता है।
सांप को चूमने के बाद जैसे ही जय अपना चहरा पीछे हटाता है, तभी कोबरा उनपर अटैक कर देता है।
यह उनकी नई जिंदगी थी कि वह जल्द सांप से दुरी बना लेतें हैं और कोबरा का वार खली जाता है।