सज-संवरकर जाती थी जंगल में, फिर...
credit-seaart.ai
मोतीहारी से हनी ट्रैप के जरिए महंगी- मंहगी गाड़ियों को लूटने का मामला सामने आया है।
कई दिनों से लगातार पुलिस को गाड़ी लूटने की शिकायत मिल रही थी।
पुलिस ने जाल बिछाकर हनी ट्रैप करने वाली महिला प्रियंका समेत अस
के 6 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को आरोपियों के पास से देसी कट्टा, हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक महिला अपने 3-4 दोस्तों के साथ मिलकर एक गाड़ी को भाड़े पर लेती थी।
फिर गाड़ी को सुनसान जगह पर ले जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करते और गाड़ी लेकर भाग जाते थे।
महिला ने बताया कि वह जंगल में शिकार ढूंढने के लिए जाती थी। लिफ्ट लेकर गाड़ियों को रूक
वाती थी फिर उने लूट कर भाग जाती थी।
गाड़ियों को बेचना, उसके पार्ट्स को कबाड़ में बेचना उसका शौक बन गया था।